कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के नवापारा गांव में कलयुग के कल्कि ने फिर से पुलिस को खुली चुनौती दे दी है और इस बार बदमाश ने मुक्तिधाम में तलवार के नीचे चिट्ठी छोड़ी है, पुलिस ने तलवार और चिट्ठी को कब्जे में ले ली है और बदमाश की तलाश में जुट गई है. इस मामले में बदमाश को पकड़ने डॉग स्क्वॉयड और FSL की टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली है और कोई सुराग नहीं मिला है.
दरअसल, नवापारा गांव में घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या हो गई थी और हत्या के बाद गांव में दीवार पर धमकी भरे संदेश बदमाश ने लिखे थे. इसके 2 दिन बाद फिर से गांव की दीवार पर बदमाश ने धमकी भरे संदेश लिखे थे और अपने आप को कलयुग का कल्कि बताया था. साथ ही गांव में 5 लोगो की और जान लेने की बात लिखी गई थी. इस पर जांच करते हुए पुलिस ने गांव के अनेक लोगो को हैंड राइटिंग के लिए बुलाया था, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब मामले में कलयुग के कल्कि ने पुलिस को फिर से चुनौती दे दी है.
इस चुनौती में जिस मुक्तिधाम में मृतक रामसिंह का अंतिम संस्कार किया गया था, उस मुक्तिधाम में एक तलवार और उसके नीचे चिट्ठी छोड़ी है. इसकी सूचना के बाद गांव में फिर से दहशत फैल गई है. पुलिस ने चिट्ठी और तलवार को अपने कब्जे में ले लिया है और डॉग स्क्वायड, FSL की टीम के साथ जांच कर रही है, लेकिन अब तक बदमाश के खिलाफ कोई सुराग नहीं मिल पाया है, ऐसे में पुलिस के लिए यह एक पहेली की तरह है. जो चिट्ठी पुलिस को मिली है, उसमें क्या लिखा हुआ है, यह जानकारी सामने नहीं आई है. देखना होगा कि इस हत्याकांड और चुनौती भरे संदेश के पीछे के बदमाश को पुलिस कब तक पकड़ पाती है और कब तक मामला सुलझ पाता है ?