Korba News : ई-रिक्शा महिला चालक और स्कूटी सवार के बीच चप्पल वार, पुलिस से हुई शिकायत, ये थी विवाद की वजह…

कोरबा. ई-रिक्शा की महिला चालक का स्कूटी सवार युवक के साथ साइड देने के नाम पर विवाद हो गया और दोनों के बीच चप्पल से मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.



यह घटना बुधवारी बायपास मार्ग में गणेश मंदिर के पास हुई है, जहां ई-रिक्शा महिला चालक और स्कूटी सवार युवक के बीच साइड देने नाम पर विवाद हुआ. यहां महिला ने अपनी चप्पल निकाल का युवक को मारना शुरू कर दिया, फिर युवक ने भी आक्रोशित होकर महिला से चप्पल छीन ली और उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. महिला ने इसकी शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में की है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : जांजगीर के बनारी स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में 29 मार्च को सरोद वादक देबस्मिता भट्टाचार्य का आगमन होगा

error: Content is protected !!