कोरबा. ई-रिक्शा की महिला चालक का स्कूटी सवार युवक के साथ साइड देने के नाम पर विवाद हो गया और दोनों के बीच चप्पल से मारपीट शुरू हो गई. इस घटना का प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
यह घटना बुधवारी बायपास मार्ग में गणेश मंदिर के पास हुई है, जहां ई-रिक्शा महिला चालक और स्कूटी सवार युवक के बीच साइड देने नाम पर विवाद हुआ. यहां महिला ने अपनी चप्पल निकाल का युवक को मारना शुरू कर दिया, फिर युवक ने भी आक्रोशित होकर महिला से चप्पल छीन ली और उसकी पिटाई कर दी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. महिला ने इसकी शिकायत मानिकपुर पुलिस चौकी में की है और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.