Latthamar Holi : पंतोरा में बरसाने की तरह रंगपंचमी पर्व पर 19 मार्च को लट्ठमार होली मनाई जाएगी, कुंवारी कन्याएं बरसाएंगी छड़ी, दशकों से चली आ रही परिपाटी

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा में बरसाने की तरह रंगपंचमी पर्व पर 19 मार्च को लट्ठमार होली मनाई जाएगी. दशकों से यहां लट्ठमार होली मनाई जाती है और यहां कुवारी बालिकाएं बांस की छड़ी बरसाती हैं.



पंतोरा गांव के भवानी मंदिर में पूजा के बाद पहले कुंवारी कन्याएं देवी मां और मंदिर परिसर के देवताओं पर छड़ी बरसाती है, फिर लोगों पर छड़ी चलती है. बड़ी बात है. यहां लोग खुद ही छड़ी खाने पहुंचते हैं. मान्यता है कि छड़ी खाने के बाद लोगों की बीमारी दूर होती है और सभी मान्यता पूरी होती है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Rape Arrest : शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड में भेजा

error: Content is protected !!