जांजगीर-चाम्पा. जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा किया है और दोनों पदों पर निर्विरोध जीत हुई है. पामगढ़ जनपद में अध्यक्ष रंजना मानेश जांगड़े और उपाध्यक्ष रूपचंद साहू बने हैं. जीत के बाद बीजेपी ने विजय रैली निकाली, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
दरअसल, जिले की 5 जनपदों में BJP की जीत हुई है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब जिले की सभी जनपद पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर भाजपा की जीत हुई है. भाजपा नेताओं द्वारा ट्रिपल इंजन की सरकार बनने की बात कही जा रही है.