स्वर्गवास – रोशन लाल अग्रवाल

स्वर्गवास – रोशन लाल अग्रवाल



चांपा बरपाली चौक निवासी अग्रवाल समाज के प्रतिष्ठित
फर्म – रोशन हार्डवेयर के संचालक रोशन लाल जी अग्रवाल उम्र 75 वर्ष का
स्वर्गवास हो गया।

04 मार्च 2025
मंगलवार को
प्रातः 10 बजे
निवास स्थान डागा कॉलोनी बरपाली चौक से
नदी उस पार स्थित
हसदेव नदी के तट पर
मारवाड़ी समाज के
मुक्तिधाम में
उनके अंतिम संस्कार
के लिए ले जायेंगे।।🥲🥲

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa FIR : सलखन गांव में गाली-गलौज करने से मना करने पर सरपंच के भतीजे सहित अन्य लोगों ने की मारपीट, 2 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज

🥲शोकाकुल परिवार🥲

जगदीश अग्रवाल,भाई
विजय अग्रवाल, पुत्र 9893942245
अजय अग्रवाल, पुत्र 7000524570
राजकुमार अग्रवाल, भतीजा
पवन अग्रवाल, भतीजा
संजय अग्रवाल, भतीजा
पंकज अग्रवाल, भतीजा
श्याम अग्रवाल, पोता
लक्ष्य अग्रवाल, पोता
ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।।👏👏

🌹🌹 विनम्र श्रद्धांजलि 🌹🌹
👏👏🥲🌹🌹🥲👏👏

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : खरौद नगर पंचायत के उपाध्यक्ष महेश्वर यादव से मारपीट का मामला, घर में घुसकर तोड़फोड़ करते की थी मारपीट, 3 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी, 1 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी, 20 अप्रेल को हुई थी घटना

error: Content is protected !!