Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

सक्ती जिले के मालखरौदा क्षेत्र के चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा शामिल हुए. यहां कार्यक्रम में सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा के मछवारा समितियों से लोग आए हुए थे. इस मौके पर जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा के हाथों आइस बॉक्स, जाल, खाद, दाना का वितरण किया गया.



इस दौरान मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और छग के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, हर वर्ग के वंचित लोगों को साथ लेकर चले रहे है. अभी के समय में मछली पालन भी रोजगार एवं स्वरोजगार का जरिया बन रहा है. सभी मछुआ सहकारी समिति एवं उनके सदस्यों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले यही राज्य सरकार की प्राथमिकता है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, जांजगीर-चाम्पा जिले का रहने वाला है आरोपी

error: Content is protected !!