ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में स्पोर्ट्स कैंप का हुआ समापन

जांजगीर. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जॉंजगीर में स्पोर्ट्स कैंप 18 मार्च से 22 मार्च तक चला,
जिसका समापन आज 22/03/2025 को स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह व स्पोर्ट्स टीचर आशीष राउत, गौरव कटकवार, श्रृषभ अग्रवाल व मयंक दिव्य की उपस्थिति में संम्पन्न हुआ।
जिसमें जांजगीर जिला के व अन्य स्कूलों के बच्चों ने भाग लिय जिसमें बच्चों को बहुत से खेलो की तकनीकी से अवगत कराया गया व सीखाया गया जिसमें प्रमुखतः
सरित सारक
सिलंबम
क्रिकेट
Dodge ball डॉंज बाल (आईडीबीएफ)
मार्शल आर्ट



इस स्पोर्ट्स कैम्प में बच्चों को जानकारी प्रस्तुति के द्वारा दिया गया और व्यावहारिक अभ्यास करवाएं गये जिसमें बच्चों को शारीरिक या मानसिक दक्षता बढ़ाया जा सके, साथ ही उपरोक्त समस्त प्रकार के खेलों की तकनिक सिखाई गयी और कैम्प में आयी हुयी समस्त छात्राओं को को मार्शल आर्ट सिलंबम, सरित सरक सिखाया गया,जो उनके जीवन रक्षकों सहायक सिध्द हो सके।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

स्कूल के खेल शिक्षक गौरव कटकवार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक आशीष राउत द्वारा आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की जानकारी प्रदान की गयी और साथ ही साथ खेलो इंडिया, अन्य प्रीमियर लीग जैसे बड़े खेल प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों को भाग लेने का मौका मिलेगा। कैम्प के समापन अवसर पर प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह ने पढ़ाई के साथ साथ खेल के महत्व का विस्तार से वर्णन किया..

इसे भी पढ़े -  Korba News : जैविक कृषि और पशुधन को बढ़ावा देने गांव में काम करेंगी दीदियां,बिहान की कृषि सखी और पशु सखियों को दी जा रही 13 दिवसीय कृषि उद्यमी का प्रशिक्षण

कैंप का संचालन स्कूल के निदेशक आलोक अग्रवाल और प्रिंसिपल श्रीमती सोनाली सिंह के मार्गदर्शन में आज संम्पन्न हुआ..

कैम्प अवधि में श्रृषभ अग्रवाल, मयंक दिव्य, प्राची पाठक, एच आर नम्रता सिंग के साथ साथ समस्त ग्राउंड व सहयोगी स्टाफ़ का सराहनीय योगदान रहा..

error: Content is protected !!