स्वर्गवास – भागवत प्रसाद रायसागर

स्वर्गवास – भागवत प्रसाद रायसागर



जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण क्षेत्र कचन्दा गांव के प्रतिष्ठित नागरिक भागवत प्रसाद रायसागर का 82 वर्ष की उम्र में 3 मार्च को निधन हो गया है. कचंदा गांव के चमरी खंती तालाब किनारे मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. उन्होंने कांकेर में कृषि विकास अधिकारी ( एडीओ ) के पद पर सेवा दी. उनके निधन से दो पुत्र विष्णु कुमार और नंदकुमार व पौत्र गौरव रायसागर, हरीश रायसागर, हिमांशु रायसगर, वेदांत रायसगर सहित परिवार गहरा दुख व्यक्त किया है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में विशेष गतिविधियों के साथ समर कैम्प का समापन

error: Content is protected !!