Janjgir Update : सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा मोर्चा खोलने के बाद जांच टीम गठित, ये है मामला और ये हैं 3 सदस्यीय जांच टीम में… डिटेल में पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर के जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. दीपक जायसवाल के खिलाफ डॉक्टर्स और स्टाफ द्वारा मोर्चा खोलने के बाद जांच के लिए अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में 3 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें सीएमएचओ और डिप्टी कलेक्टर को शामिल किया है.



दरअसल, जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और स्टाफ ने सिविल सर्जन द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था और नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था. इस पर कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया है. इधर, डॉक्टर्स और स्टाफ ने सिविल सर्जन को हटाने की मांग की है और कार्रवाई नहीं करने पर 7 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है. फिलहाल, अब देखना होगा कि जांच में क्या बातें सामने आती है और आगे क्या कार्रवाई होती है.

इसे भी पढ़े -  अमर सुल्तानिया ने ओडिशा प्रांत में किया एक दिवसीय संगठनात्मक दौरा, युवा शक्ति और सामाजिक सरोकारों से भरा रहा कार्यक्रम

error: Content is protected !!