ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में सत्र 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जाँजगीर में संस्था के संचालक श्री आलोक अग्रवाल एवं प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देशन में सत्र् 2024-25 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस परीक्षा परिणाम में कक्षा-तीसरी से कक्षा-नवमीं एवं कक्षा-ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों को उनका परीक्षा परिणाम प्रदान किया गया। साथ ही कक्षा-तीसरी से ग्यारहवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।



परीक्षा परिणाम घोषणा एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करने के लिए अतिथि के रूप में व्यास नारायण कश्यप (विधायक जिला-जाँजगीर-चाम्पा) उपस्थित रहें। श्रेष्ठ पद प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को व्यास नारायण कश्यप के द्वारा संस्थागत प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इन विद्यार्थियों में मुख्य रूप से कक्षा-तीसरी ‘अ‘ में आर्यव देवांगन (प्रथम), कृषा भारती (द्वितीय), आरव अग्रवाल (तृतीय), कक्षा-तीसरी ‘ब‘ में समर्थ राठौर (प्रथम), विशिष्ट कुमार जायसवाल (द्वितीय), आर्यन अजगल्ले (तृतीय), कक्षा-चौथी ‘अ‘ में आरोही गुरनानी (प्रथम), आशुतोष राठौर (द्वितीय), प्रतीक गिरी गोस्वामी (तृतीय), कक्षा-चौथी ‘ब‘ में चित्रांश राठौर (प्रथम), अंश साहू (द्वितीय), सात्विकी नामदेव (तृतीय), कक्षा-पांचवी ‘अ‘ में कौस्तुब उपाध्याय (प्रथम), गणेश मोदी (द्वितीय), प्रांशी शर्मा (तृतीय), कक्षा-पांचवी ‘ब‘ में दिपांशी दुबे (प्रथम), जैनिश मिशेल सागर (द्वितीय), प्रसिद्धि राठौर (तृतीय), कक्षा-छठवी ‘अ‘ में रिद्धिमा खुटें (प्रथम), धैर्य श्रीवास (द्वितीय), नव्या लहरे (तृतीय), कक्षा-छठवी ‘ब‘ में रूहान बंजारे (प्रथम), काव्या राठौर (द्वितीय), प्रखर उपाध्याय (तृतीय), कक्षा-सातवी ‘अ‘ में आलोक चतुर्थी (प्रथम), आरव सोनी (द्वितीय), आदित्य अग्रवाल (तृतीय), कक्षा-सातवी ‘ब‘ में श्रेयश राठौर (प्रथम), आयुषी शर्मा (द्वितीय), भानुप्रकाश ध्रुवे (तृतीय), कक्षा-आठवीं में प्रियांश पाण्डेय (प्रथम), अर्नव गोयल (द्वितीय), यश बैशवार (तृतीय), कक्षा-नवमीं में यश साहू (प्रथम), समृद्धि पाण्डेय (द्वितीय), देवेश कुमार देवांगन (तृतीय), कक्षा-ग्यारहवीं ‘अ‘ में सौम्या तिवारी (प्रथम), मानसी खुटें (द्वितीय), दिव्यांश साहू (तृतीय), कक्षा-ग्यारहवीं ‘ब‘ में आरूषी पाटले (प्रथम), त्रिषिका बजाज (द्वितीय), कक्षा-ग्यारहवीं ‘स‘ में महिमा साहू (प्रथम), अंशिका अग्रवाल (द्वितीय), अंश कुमार देवांगन (तृतीय) स्थान रहें। उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले तथा समस्त विद्यार्थियों को संस्था संचालक आलोक अग्रवाल, प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा शुभकामनाएँ प्रदान करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ, ग्रुप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

इसे भी पढ़े -  Champa GangRape Arrest : चाम्पा में गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में 3 सगे भाई...

error: Content is protected !!