धरती के जीव जंतुओं के कल्याण के लिए आवश्यक है यज्ञ अनुष्ठान : डॉ. सुरेश देवांगन,वोनसरा मंदिर परिसर में यज्ञ शाला में हुई कलश की स्थापना

जांजगीर-चाम्पा. यज्ञ अनुष्ठान का महत्व युगों युगों से चलता आ रहा है और धरती के समस्त जीव जंतुओं के कल्याण के लिए यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है। वहीं यज्ञ हवन के दौरान वातावरण और मन की शुद्धि भी होती है।



उक्त बातें पहाड़गांव में स्थापित माँ वोनसरा देवी मंदिर परिसर में यज्ञ शाला में कलश स्थापना और अखंड धूनी प्रज्ज्वलित कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक व समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन ने कही। इस अवसर पर बलौदा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी के जनपद सदस्य चूड़ामणि राठौर ने कहा कि यज्ञ का आयोजन न सिर्फ मानव कल्याण की कामना को लेकर किया जाता है बल्कि समस्त प्राणियों के कल्याण के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि चैत्र नवरात्र के शुभ मुहूर्त में यज्ञ शाला का शुभारंभ और अखंड धुनि प्रज्वलित करना हम मानव जाति आज अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। यह धुनि आज से युगों युगों तक जलते रहेगी।

इसे भी पढ़े -  Champa Big Arrest : पीडीएस दुकान में 16 लाख 91 हजार रुपये की गड़बड़ी, आरोपी विक्रेता को चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तार किया

यही प्रार्थना जगत जननी मां जगदम्बा से किया गया। मंदिर के पुजारी रामबिलास ने बताया कि वे जीवनभर माता के सेवा के लिए अपने आप को समर्पित किया है। इस दौरान बुढ़ापे उम्र में यज्ञ शाला की निर्माण, कलश स्थापना और अखंड धुनि प्रज्वलित करने का चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शुभारंभ करने का सौभाग्य मिला। मंदिर के लिए समर्पित पहाड़गांव कालाभाठा के युवा सामाजिक कार्यकर्ता तुलेश गोस्वामी ने कहा कि धर्म की रक्षा और मंदिर की स्थापना और उनके विस्तार के लिए आज लोग आ रहे हैं, जिसमें भारत के पहला किसान स्कूल के संरक्षक समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन और उनकी टीम समेत छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों के लोग आ रहे हैं। यह सब माता रानी की कृपा से ही सम्भव हो रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : बाराद्वार पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

यज्ञ शाला में कलश स्थापना और अखंड धुनि प्रज्वलित समाजसेवी डॉ. सुरेश कुमार देवांगन, सिवनी के जनपद सदस्य चूड़ामणि राठौर, किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव, रामदयाल यादव,कैलाश बरेठ, भंजय गबेल, उज्जैन बरेठ द्वारा पुजारी रामबिलास, मंदिर प्रमुख कार्यकर्ता तुलेश गोस्वामी के उपस्थिति में पण्डित पुराणिक तिवारी के सहयोग से विधि विधानपूर्वक किया गया। इस दौरान यज्ञ, हवन, आरती, भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जिले के अलावा कोरबा, सक्ति व अन्य जिले के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!