Kharod News : खरौद में नशीले पदार्थ की बिक्री, नगर पंचायत उपाध्यक्ष और पार्षदों ने शिवरीनारायण टीआई को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग की

जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत खरौद के अलग-अलग मोहल्लों में नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने शिवरीनारायण टीआई को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, पुलिस को नशीले पदार्थ बेचने वालों के नाम की जानकारी दी है.



दरअसल, खरौद को छग की काशी कहा जाता है और इस धर्मिक नगरी की बड़ी पहचान है. यहां नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध है. बावजूद, खरौद में कुछ लोगों के द्वारा गांजा और शराब की अवैध बिक्री की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Champa Temple Thief : चाम्पा के गणेश मंदिर में चोरी, शातिर तरीके से पहुंचे चोर, CCTV में 3 चोर कैद, पुलिस कर रही तफ्तीश...

महिलाओं ने नशाबंदी के लिए अभियान छेड़ा है. इसका असर भी दिखा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो नशीले पदार्थ की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन लोगों पर कार्रवाई करने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और पार्षदों ने शिवरीनारायण टीआई को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में नपं अध्यक्ष गोविंद यादव का भी हस्ताक्षर है और उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : क़ृषि क्षेत्र में नवाचार करने वाले पांच किसान हुए सम्मानित, जांजगीर-चाम्पा के अलावा सक्ती और रायगढ़ के किसानों का हुआ सम्मान

error: Content is protected !!