जांजगीर-चाम्पा. नगर पंचायत खरौद के अलग-अलग मोहल्लों में नशीले पदार्थ की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने शिवरीनारायण टीआई को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, पुलिस को नशीले पदार्थ बेचने वालों के नाम की जानकारी दी है.
दरअसल, खरौद को छग की काशी कहा जाता है और इस धर्मिक नगरी की बड़ी पहचान है. यहां नशीले पदार्थ की बिक्री पर प्रतिबंध है. बावजूद, खरौद में कुछ लोगों के द्वारा गांजा और शराब की अवैध बिक्री की जा रही है.
महिलाओं ने नशाबंदी के लिए अभियान छेड़ा है. इसका असर भी दिखा है, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो नशीले पदार्थ की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. इन लोगों पर कार्रवाई करने नगर पंचायत के उपाध्यक्ष और पार्षदों ने शिवरीनारायण टीआई को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में नपं अध्यक्ष गोविंद यादव का भी हस्ताक्षर है और उन्होंने भी कार्रवाई की मांग की है.