Sakti Arrest : अड़भार चौकी पुलिस ने सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 सौ 10 रुपये जब्त, जुआ एक्ट के तहत की गई कार्रवाई

सक्ती. अड़भार चौकी पुलिस ने कहरापारा से सट्टा खेलने वाले 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.



दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अड़भार के कहरा पारा के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला रहा है. इसके बाद अड़भार चौकी पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 6 जुआरी श्रीराम कटकवार, भरत कटकवार, घसिया राम कटकवार, धनंजय प्रसाद उंराव, मंगतू राम कटकवार, छोटे लाल उंराव के कब्जे से 14 सौ 10 रुपये को जब्त करके जुआरियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Suspend : स्वामी आत्मानन्द विद्यालय अंग्रेजी माध्यम की प्राचार्य निलंबित, शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी किया, ...क्यों हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़िए आदेश...

error: Content is protected !!