अकलतरा. श्रीमती अरुणा व्यास मिरी,प्रधान पाठिका, शा पू मा वि अमरताल के द्वारा ,8 वी बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिवस में बच्चों को न्यौता भोजन कराया गया,एवं पिछले 3 साल की ,मिडिल स्कूल की यादों को याद करते हुए…मीठी यादों के साथ आगे बढ़ने,पढ़ने,नियम अनुशासन में रहने की सीख दी गई।स्काउट गाइड के बच्चे,जो तृतीय सोपान कर चुके हैं,उन्हें राज्यपाल पुरुस्कार की तैयारी करने को कहा गया।
विद्यालय की ओर से विवेक पाटले ,केंद्राध्यक्ष व्याख्याता तागा को एवं संकुल की ओर से सभी केंद्राध्यक्ष को सम्मानित किया गया।सफल संचालन के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।ज्ञात हो कि इस विद्यालय में कार्यक्रम में भाग लेने वालों,स्थान प्राप्त सभी बच्चों को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया,ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।प्रोफेसर एल पी मिरी,शास महाविद्यालय अकलतरा ,द्वारा सभी बच्चो को गर्मी में पानी बॉटल वितरित की गई।जिसमें उपस्थित सभी बच्चे,स्टॉफ़, एस एम सी अध्यक्ष मोतीलाल कुर्रे,उपाध्यक्ष दिलेश्वर विश्वकर्मा , अहिल डहरिया, सतीश खूंटे श्रीमती पदमिनी एवं अन्य सदस्य व ग्रामवासी अत्यधिक खुश हुए,कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि इस प्रधान पाठिका के आने के बाद से,पिछले दो वर्षों में ही,विद्यालय और विद्यार्थी में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है,जो बेहद सराहनीय,प्रशंसनीय है।और पूरी उम्मीद जताई कि आगे भी और बेहतर कार्य होगा,व विद्यालय में शिक्षक और संसाधन,अहाता की जो कमियां हैं,उसको दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
यहां एस एम सी अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं ग्रामवासी उपस्थित थे.