Champa GangRape Arrest : चाम्पा में गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल, आरोपियों में 3 सगे भाई…

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने युवती से गैंगरेप के 4 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपियों में 3 सगे भाई हैं और कोरबा जिले के उरगा के रहने वाले हैं. एक अन्य आरोपी सक्ती जिले के नगरदा क्षेत्र का रहने वाला है.



इसे भी पढ़े -  Raipur : रूपसिंह मंडावी बने राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश...

पुलिस के मुताबिक, चाम्पा के बस स्टैंड के पास गैंगरेप की घटना 18 मई को हुई थी. फिर 20 मई को पीड़िता थाना पहुंची, तब पुलिस हरकत में आई और एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने चारों आरोपी मनोज पटेल, नरेंद्र पटेल, रामकुमार पटेल और धरम चौहान को गिरफ्तार किया है और चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

error: Content is protected !!