Janjgir News : ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी हुई, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद कमलेश जांगड़े समेत अन्य नेता रहे मौजूद

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में ‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर प्रबुद्धजन संगोष्ठी हुई. इस दौरान भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा, सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, छग मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारी, जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े, जिला पंचायत की अध्यक्ष सत्यलता मिरी मौजूद थे.



मीडिया से बात करते शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से देश को बड़ा लाभ होगा. इसी उद्देश्य से देश भर में लोगों को जोड़ने संगोष्ठी कराई जा रही है. सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव से क्रांतिकारी परिवर्तन होगा और बार-बार होने वाले चुनाव के नुकसान से छुटकारा मिल जाएगा.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!