जांजगीर-चाम्पा. जिले में महुआ शराब बनाने वाले 6 तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया. पुलिस ने शराब तस्करों से 73 लीटर महुआ शराब को जब्त किया गया है और आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई बलौदा, चाम्पा, बिर्रा और पामगढ़ थाना क्षेत्र में कार्रवाई हुई है.
दरअसल, एसपी विजय पांडेय को महुआ शराब बनाने और बिक्री करने की शिकायत मिली थी. इसके बाद टीम ने 6 आरोपियों को पकड़ा और सभी 73 लीटर महुआ शराब बरामद की है.