Pamgarh Fraud Arrest : एक ही जमीन को 2 बार बेचा और 5 लाख की कर ली धोखाधड़ी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने भिलौनी गांव में जमीन बिक्री के नाम पर 5 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी परमेश साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है. आरोपी ने एक ही जमीन को 2 बार बिक्री के लिए सौदा किया था.



पुलिस के मुताबिक, भिलौनी गांव निवासी गोंविंद शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का आरोपी परमेश साहू द्वारा अपने जमीन को 14 फरवरी 2024 को दुसरे के नाम पर बिक्री कर रजिस्ट्री कराने के बाद उसी जमीन को 22 फरवरी 2024 को फिर से गोविंद शर्मा के पास बिक्री का सौदा किया और 5 लाख रूपये ठग लिया. रिपोर्ट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC किड धारा 420 के तहत FIR दर्ज किया और जांच की. जांच में आरोपी द्वारा धोखाधड़ी की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी परमेश साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : आरक्षक के हाथ को दांत से काटा, डायल 112 की गाड़ी में तोड़फोड़ की, आरोपी 2 सगे भाई गिरफ्तार...

error: Content is protected !!