सक्ती. सक्ती पुलिस ने बुधवारी बाजार से पटाखा का अवैध भंडारण करने वाले संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी संदीप अग्रवाल के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख), 1(ख) और BNS की धारा 288 के तहत कार्रवाई की है.
दरअसल, सक्ती के वार्ड नं 6 बुधवारी बाजार में फूलमाला दुकान संचालक संदीप अग्रवाल, पटाखा का अवैध रूप से भंडारण करके रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने दुकान में दबिश दी और 32 किलो 7 सौ 50 ग्राम पटाखा, जिसकी कुल कीमत साढ़े 13 हजार को जब्त करके आरोपी संदीप अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.