जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के बैजलपुर गांव के अधेड़ ने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है और जांच कर रही है.
दरअसल, बैजलपुर गांव का 50 वर्षीय संतोष दिव्य, अपने रिश्तेदार के घर पहरिया से बैजलपुर आया था. फिर खाना खाकर सो गया. सुबह जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजन ने आवाज दी. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोला तो दरवाजा को जोर लगाकर खोला गया. अंदर जाकर देखने पर गमछे से फांसी पर लटका मिला. सूचना के बाद बलौदा पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच कर रही है.