Janjgir News : ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने 42 स्कूल बसों की जांच की, 11 वाहनों पर किया गया जुर्माना…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर की पुलिस लाइन में परिवहन विभाग और यातायात पुलिस ने 42 बसों के फिटनेस की जांच की. यहां 11 वाहनों में कमी मिलने पर 13 हजार रुपये जुर्माना किया गया. इससे पहले जून में 72 बसों की जांच हुई थी.



दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि स्कूल बसों की जांच की जाए. इसके बाद, स्कूल बसों की जांच की जाती है. जांच में बसों में मापदंड के अनुरूप सुरक्षा का ध्यान रखने को परखा गया. बसों में जाली, जीपीएस सिस्टम समेत अन्य चीजों की जांच की गई है और 11 बसों में कमी मिलने पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

error: Content is protected !!