Janjgir Politics : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बयान पर पलटवार किया…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि जिस कांग्रेस की सरकार में शराब घोटाला हुआ, तत्कालीन मंत्री जेल में है और जमानत नहीं हो रही है. ऐसी पार्टी के पूर्व मंत्री के द्वारा भाजपा सरकार पर सवाल उठाना, सही नहीं है. छग में भाजपा सरकार द्वारा बेहतर काम किया जा रहा है और शिक्षा के विकास में कार्य हो रहा है.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

दरअसल, पूर्व मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने स्कूल बंद करने और शराब दुकान खोलने को लेकर भाजपा सरकार पर आरोप लगाया था और कहा था कि गन्ना रस की दुकान की तरह शराब बेचने की नीति बनाई है. इस बयान के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक का बयान आया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

error: Content is protected !!