JanjgirChampa Constable Terminate : आरक्षक शशिकांत कश्यप को SP विजय पांडेय ने बर्खास्त किया, चोरी के 3 मामले में हुई थी आरक्षक की गिरफ्तारी, संगठित गिरोह की तरह आरक्षक कर रहा था अपराध

जांजगीर-चाम्पा. SP विजय पांडेय ने आरक्षक शशिकांत कश्यप को बर्खास्त कर दिया है. चोरी के 3 मामले में आरक्षक की गिरफ्तारी हुई थी. संगठित गिरोह की तरह आरक्षक, दुकानों से सामग्री चोरी करवाता था. 23 मई को 3 चोरी के मामले में आरक्षक की चाम्पा पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. इसके बाद आरोपी आरक्षक और उसके साथियों को जेल भेज दिया गया था.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

इधर, अब एसपी विजय पांडेय ने सख्त कार्रवाई की है और आरक्षक शशिकांत कश्यप को बर्खास्त कर दिया है.
आपको बता दें, एसपी विजय पांडेय ने जिले में अपनी ज्वाइनिंग के बाद एक माह के भीतर ही 5 से 6 आरक्षकों को सस्पेंड और बर्खास्त कर चुके हैं. एसपी की सख्ती से कार्रवाई करने के बाद हड़कम्प है.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!