JanjgirChampa Death : करंट की चपेट में आने से युवक की हुई मौत, अकलतरा क्षेत्र का मामला, …इस तरह हुई घटना

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के पिपरसत्ती गांव में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं. मृतक युवक का नाम सोनू यादव है.



पुलिस के मुताबिक, सोनू यादव घर में बोर चालू कर रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद डायल 112 को सूचना दी गई. फिर डायल 112 में तैनात आरक्षक संजू रत्नाकर और चालक सांतनू कश्यप पहुंचे और घायल सोनू यादव को अकलतरा सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!