जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना के टीआई कमलेश शेन्डे को एसपी विजय पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही टीआई की पोस्टिंग हुई है. बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी अब एसआई भवानी सिंह को दी गई है.
दरअसल, बम्हनीडीह पुलिस ने शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की थी. फिर इन आरोपियों पर मामूली कार्रवाई कर लेनदेन कर छोड़ दिया था. इसकी शिकायत के बाद एसपी ने टीआई कमलेश शेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है. एसपी द्वारा लापरवाही पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.







