JanjgirChampa Line Attach : बम्हनीडीह थाना के TI लाइन अटैच, SP विजय पांडेय ने की कार्रवाई, …इस SI को मिली थाना की जिम्मेदारी, TI पर इस वजह से हुई कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह थाना के टीआई कमलेश शेन्डे को एसपी विजय पांडेय को लाइन अटैच कर दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही टीआई की पोस्टिंग हुई है. बम्हनीडीह थाना की जिम्मेदारी अब एसआई भवानी सिंह को दी गई है.
दरअसल, बम्हनीडीह पुलिस ने शराब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई की थी. फिर इन आरोपियों पर मामूली कार्रवाई कर लेनदेन कर छोड़ दिया था. इसकी शिकायत के बाद एसपी ने टीआई कमलेश शेन्डे को लाइन अटैच कर दिया है. एसपी द्वारा लापरवाही पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : कलेक्टर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवागढ़ के प्रभारी प्राचार्य को किया कार्यमुक्त, मूलशाला हाईस्कूल सिऊड़ में हुई वापसी...

error: Content is protected !!