JanjgirChampa News : जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करने के निर्देश, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में विभागवार लंबित प्रकरणों, मुख्यमंत्री जनदर्शन के आवेदनों तथा निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों का प्राथमिकता से, गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिलाना सुनिश्चित करे।



कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा की एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टंकियों से की जा रही पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में नालों और नालियों की सफाई पूर्ण की जाए, ताकि बरसात के दौरान जल निकासी की सुचारु व्यवस्था बनी रहे।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : रात्रि में घर घुसकर मारपीट करने वाले फरार 3 आरोपियों को सक्ती पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजे गए जेल

कलेक्टर ने रेलवे के अधिकारियों से जिले में प्रस्तावित खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल परियोजना, अंडरब्रिज, ओव्हर ब्रिज की विस्तार से जानकारी ली एवं संबंधित एसडीएम को शीघ्र सर्वे कार्य पूर्ण करने एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पीएम आवास की प्रगति की समीक्षा की एवं पीएम आवास से संबंधित जमीन विवाद के मामले को समय सीम में निपटाने के निर्देश तहसीलदार एवं सीईओ को दिए।

कलेक्टर ने खाद-बीज भंडारण की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देश दिए कि सभी कृषकों को समय पर खाद एवं बीज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों को फसल चक्र अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। उन्होने खाद्य विभाग के अधिकारियों से 3 माह के एकमुश्त चावल वितरण, खाद्यान के रख-रखाव की जानकारी ली एवं राशनकार्डधारी परिवारों को 30 जून 2025 तक 3 माह के चावल वितरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया है। कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने बैठक में मुख्य मार्गों एवं सार्वजनिक स्थलों पर राजस्व, नगरीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग समन्वय कर अवैध अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के पूर्व सड़कों की मरम्मत प्राथमिकता से कराई जाए, विशेषकर ऐसे मार्ग जिनसे स्कूल, अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Protest : ग्रामीणों ने महिला सरपंच के खिलाफ प्रदर्शन कर नवागढ़ जनपद कार्यालय का घेराव किया, विधायक ब्यास कश्यप भी रहे मौजूद

कलेक्टर ने बैठक में डायवर्सन के प्रकरण, नक्शा बटांकन की जानकारी, विवादित खाता विभाजन, विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, सीमांकन, आरबीसी 6-4 के प्रकरण की जानकारी ली एवं समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, केसीसी, ईऑफिस, फार्मर रजिस्ट्री, अनुकम्पा नियुक्ति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में डीएफओ हिमांशु डोंगरे, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, सर्व एसडीएम सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Death : कोटमीसोनार गांव में 14 साल की लड़की की सांप के डसने से हुई मौत, शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने परिजन को सौंपा

error: Content is protected !!