Malkharouda News : छपोरा गांव में निःशुल्क जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर आयोजित, लोगों ने 35 यूनिट किया रक्तदान, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, सरपंच सहित बड़ी संख्या लोग रहे मौजूद

मालखरौदा. छपोरा गांव के बीच बस्ती के आंगनबाड़ी केंद्र में निःशुल्क जांच शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लोगों ने 35 यूनिट रक्तदान किया है. शिविर का आयोजन मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू, सह-आयोजक मालखरौदा भाजपा मंडल अध्यक्ष घनश्याम भारद्वज द्वारा किया गया. बिलासपुर के नेहरू नगर के श्री राम ब्लड एवं कंपोनेंट सेंटर, ग्राम विकास समिति के सहयोग से किया गया.



इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है. खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है. नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है. जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Arrest : धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों ने बजरंगबली के भगवा ध्वज को निकालकर फेंका था, भेजे गए न्यायिक रिमांड पर

इस दौरान शिविर में जिला पंचायत सदस्य रमौतीन बंजारे छपोरा गांव सरपंच राजू साहू, पंच राम कुमार सोनी, परमेश्वर साहू सहित अन्य लोग मौजूद थे.

error: Content is protected !!