Nawagarh Car Accident : सेमरा गांव के मेन रोड में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, कार में सवार 3 दोस्तों को आई चोट, तीनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ थाना क्षेत्र के सेमरा गांव के मेन रोड में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में कार सवार 3 दोस्त अमन सिंह, प्रांजल, भानु प्रताप को चोट आने पर इलाज के लिए नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.



दरअसल, कार सवार 3 दोस्त राछाभाठा से जांजगीर को ओर जा रहे थे, तेज रफ्तार कार सेमरा गांव के मेन रोड में अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पेड़ से जा टकराई. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. घटना में कार चालक अमन सिंह और उसके अन्य 2 दोस्त प्रांजल और भानुप्रताप को चोट आई है, जिन्हें डायल 112 के माध्यम से नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

error: Content is protected !!