Sakti Arrest : 59 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब, 14 नग बियर के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, डभरा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. डभरा पुलिस ने 59 पाव देशी एवं अंग्रेजी शराब, 14 नग बियर के साथ 2 आरोपी गुंजन निराला, हेम प्रकाश खूंटे को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट 34 (2) के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी, मेढ़ापाली गांव के रहने वाले हैं. परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया गया है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार 2 व्यक्ति शराब की बिक्री करने सकराली से गाड़ापाली होते हुए मेढ़ापाली की ओर जा रहे हैं. डभरा पुलिस ने घेराबन्दी करके आरोपी गुंजन निराला, हेम प्रकाश खूंटे के कब्जे से 59 पाव देशी और अंग्रेजी शराब, 14 नग बियर के साथ बाइक को जब्त करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!