Baloda News : अंगारखार गांव के रमेश लहरे ने पैरा मशरूम के उत्पादन को लेकर क्षेत्र में बनाई अलग पहचान, रमेश लहरे को हो रहा लाभ

जांजगीर-चांपा. बलौदा विकासखंड के अंगारखार गांव निवासी रमेश लहरे ने पैरा मशरूम की खेती से क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है. बरसात का मौसम आते ही मशरूम की कृत्रिम खेती कर स्पान से पैरा मशरूम उत्पादन कर बिक्री की जा रही है. लोगों ने बताया कि रमेश लहरे, पैरा मशरूम की उत्पादन कर रहे हैं, जिसे देखकर अन्य गांव के लोगों ने भी मशरूम के उत्पादन को अपनाना चाहा, लेकिन बाकी लोगों को सफलता नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह खेती छोड़ दिया.



इसे भी पढ़े -  CG Big News : भारतीय जनता पार्टी में संगठनात्मक नियुक्तियां, प्रदेशाध्यक्ष किरणसिंह देव ने की नियुक्ति, विधानसभा प्रभारी, जिला संगठन प्रभारी-सह प्रभारी, प्रकोष्ठ के संयोजक और सहसंयोजक की लिस्ट भी जारी, देखिए पूरी सूची... इन नेताओं को मिली जिम्मेदारी...

रमेश लहरे की मेहनत और बार-बार प्रयास से उन्हें मशरूम उत्पादन का एक अच्छा अनुभव मिल गया है, जिससे वह बरसात के चार महीने में अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं. इससे उन्हें क्षेत्र में मशरूम को लेकर एक विशेष पहचान मिल गई है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

error: Content is protected !!