जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के पोंच गांव में एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिली. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मृतक शक्ति सिंह धनुहार है, जो पोंच गांव का ही रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार, पोंच गांव में एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी देखी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बताया कि शख्स की 1 साल पहले एक्सीडेंट हुई थी और सिर पर चोट लगी थी, जिसका इलाज चल रहा था और इसी वजह से उसने सुसाइड कर लिया. मामले में बलौदा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.