जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा में स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज में हुए हादसे में झुलसे मजदूर की इलाज के दौरान भिलाई के अस्पताल में मौत हो गई है. इससे पहले 19 अप्रेल को हैदराबाद में GM अनूप चतुर्वेदी की मौत हुई थी. 12 अप्रेल को हुए हादसे में GM समेत 13 अधिकारी-कर्मचारी, मजदूर झुलसे थे. 11 घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. आपको बता दें, 12 अप्रेल को फर्नेश में ब्लास्ट होने पर हादसा हुआ था और GM समेत 13 अधिकारी-कर्मचारी, मजदूर झुलसे थे. इसमें अब 2 की मौत हो गई है.