जांजगीर-चाम्पा. चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल में करंट की चपेट में आए युवक का शव का पोस्टमार्टम किया गया है और मृतक युवक के शव को उसके परिजन को सौंप दिया है.
पुलिस के मुताबिक, कोरबा जिले के गीतारी गांव निवासी युवक रामेश्वर बिंझवार, घर में लाइट को बना रहा था. इसी दौरान युवक करंट की चपेट में आ गया और वह घायल हो गया. घटना के बाद युवक को आनन-फानन में चांपा के शासकीय बीडीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने घायल युवक रामेश्वर बिंझवार को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव को उसके परिजन को सौंप दिया है.