जांजगीर-चांपा. बम्हनीडीह से लगे बड़गड़ी गांव में विराजित बाबा सिंध्देश्वरनाथ के दर्शन करने लोगों की भीड़ लगी रही और श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचे.
गौरतलब है कि आज सावन माह के तीसरे सोमवार होने से यहां श्रद्धालु अपनी मनोकामना को लेकर पहुंचे. साथ ही, यहां महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर अपने सुख और समृद्धि की मन्नत मांगते हैं और उनकी मन्नत पूर्ण होती है. इस दौरान श्रद्धालुओं में काफी खुशी रही.