जांजगीर-चांपा. बलौदा विकास खंड के बिरगहनी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला में छात्र-छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया गया. इस दौरान सरपंच शकुंतला पाटले , उपसरपंच घनश्याम, शाला विकास समिति के अध्यक्ष गोपाल वैष्णव, शिक्षक, शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
यहां सरपंच शकुंतला पाटले ने कहा कि शासकीय प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं को ड्रेस का वितरण किया गया है और एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया गया है. ड्रेस मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखा है.