Janjgir News : पशुधन को बढ़ावा देने बिहान की पशु सखियों को दी जा रही ट्रेनिंग, ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जांजगीर-चाम्पा. पशुधन को बढ़ावा देने तथा उससे लोगो की आमदनी को बढ़ाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रो में संचालित एनआरएलएम बिहान की पशु सखियों को ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में सक्ती जिले की 35 पशु सखियों को पशुपालन के क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 10 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू ने किया।



मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बताया कि प्रशिक्षण में सक्ति जिले के 35 पशु सखियों को शामिल किया गया है। उन्हें क़ृषि क्षेत्र में पशुधन, गौपालन, मुर्गी पालन बकरी पालन, भेड़ पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, बीज उपचार, जैविक खाद, कीटनाशक दवाई बनाने, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने,क़ृषि पशुपालन के क्षेत्र में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा जैविक खेती के चार स्तम्भ जीवामृत, बीजामृत, अच्छादन और वापसा के बारे विस्तार पुर्वक जानकारी दी जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के फेकेल्टी अरुण कुमार पाण्डेय और उत्तम कुमार राठौर के द्वारा उद्यमिता विकास कार्यक्रम तथा वित्तीय साक्षरता को लेकर बैंकिंग के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जा रही है।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh News : नवागढ़ थाना का स्कूली छात्र-छात्राओं ने किया भ्रमण, थाना परिसर में नपं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कॉलेज और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण, थाना प्रभारी ने छात्र-छात्राओं को दी जानकारी

प्रशिक्षण में कमला साहू पलाड़ीकला, रामीन खांडे पलाड़ीखुर्द, फुलेश्वरी यादव लिमतरा, मंजुलता पटेल नवापारा कला, हेमलता केवट डोमाडीह, लता श्रीवास सकर्रा, जमुना बाई सतनामी सिंघरा, सुकांति चौहान मरघट्टी, नीरा केवट पोता, प्रीति गबेल बड़े पाडरमुड़ा, तुलसी महंत, पूजेरीपाली, चंद्रेस्वरी गोंड़ केरीबंधा, भानुमति गोड़ सपनईपाली, ललिता बाई कश्यप हरेठीकला, अनिता उरांव बस्ती बाराद्वार, सुक्रिता चंद्रा ओड़ेकेरा, रसोदा पटेल टेमर, कुमारी साहू कांशीगढ़, शकुंतला महंत कोसा, सुनीता वस्त्रकार कोटमी, सरिता साहू पुटीडीह, सुमित्रा चौहान देवरघटा, योगेश्वरी चंद्रा छिंदमुड़ा, रामेश्वरी कंवर चौरा बरपाली, समार कुंवर महंत देवरी, ज्योति महंत घोघरा,बृहस्पति सिदार देवरमाल, रंजीता बरेठ लवसरा, चम्पा साहू डेरागढ़, शिवरात्रि केवट जेठा, बबली चौहान सलिहाभाठा, ममता राठौर पोरथा, उमेंद बाई सिदार डोंगिया, सुजाता महंत खैरा, भुवनेश्वरी सोनवानी सेंदरी डभरा, जैजैपुर, मलखरौदा, सक्ति आदि ब्लॉक की बिहान की 35पशु सखी दीदियाँ शामिल हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : ट्रैक्टर चालक का रास्ता रोककर गाली-गलौज और शराब पीने के लिए 2 हजार रुपए की मांग करने वाले आरोपी को सारागांव पुलिस ने देवरी गांव से किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

प्रगतिशील कृषक ने बीज उपचार को लेकर बताया अपना अनुभव
ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित 13 दिवसीय क़ृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सक्ति जिले के बिहान की 35 पशु सखी दीदियों को प्रशिक्षण के दरमियान जर्वे च के प्रगतिशील किसान दाताराम कश्यप ने बीज उपचार की महत्व को लेकर क़ृषि क्षेत्र में अपना अनुभव साझा किया।

अमरताल गांव में राजमिस्त्री का प्रशिक्षण 14 से
अकलतरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम अमरताल में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर द्वारा सोमवार 14 जुलाई से राजमिस्त्री का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओ के अलावा युवा भी शामिल होंगे। उक्त प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एसएस ठाकुर कोरबा के द्वारा दिया जायेगा।

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!