JanjgirChampa Big News : जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जब पहुंचे स्कूल तो पढ़ाई छोड़ शिक्षक और छात्र-छात्रा कर रहे थे धान की छंटाई, शिक्षक ने घर से लाया था साढ़े 3 किलो धान… उपाध्यक्ष ने की ये मांग तो BEO ने कहा…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह ब्लॉक के सिलादेही गांव के शासकीय प्रायमरी स्कूल से पढ़ाई की बदहाली की ऐसी तस्वीर आई है, जिसने सरकारी स्कूल की पढ़ाई व्यवस्था की पोल खोल दी है. जिला पंचायत के उपाध्यक्ष एवं शिक्षा स्थायी समिति के अध्यक्ष गगन जयपुरिया ने शासकीय प्रायमरी स्कूल सिलादेही का निरीक्षण किया. यहां स्कूल में शिक्षक और छात्र-छात्रा, पढ़ाई छोड़ करगा ( खराब धान ) बीनते नजर आए. शिक्षक गोपीकुमार तिवारी द्वारा घर से लाए गए धान को बिनवा रहे थे. शिक्षक की इस बड़ी लापरवाही पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने शिक्षक को सस्पेंड करने की मांग की है और कहा है कि स्कूलों में कोई भी लापरवाही, मनमानी बर्दास्त नहीं की जाएगी.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

इधर, बम्हनीडीह बीईओ रत्ना थवाईत ने कहा कि उच्चधिकारियों को अवगत कराया जाएगा और उनके मार्गदर्शन की कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!