Malkharouda News : छपोरा गांव के पंचायत भवन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत किया गया पौधरोपण, SDM, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष, CEO रहे मौजूद, मालखरौदा जपं उपाध्यक्ष ने लोगों से अभियान में जुड़ने की अपील की

मालखरौदा. छपोरा गांव के पंचायत भवन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत पौधरोपण किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में एसडीएम रूपेंद्र पटेल, मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू, सीईओ संदीप कश्यप, सरपंच राजू साहू, सचिव भागवत साहू, उप सरपंच नारायण राय, पंचगढ़ एवं गांव के ग्रामीण मौजूद थे. लगातार बढ़ रही वृक्षों की कटाई से पर्यावरण का संतुलन बिगड़ रहा है और तापमान में वृद्धि हो रही है. इसलिए पीएम मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के दौरान लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान से जुड़ कर एक-एक पेड़ लगाने की अपील की थी.’एक पेड़ मां के नाम’ का मुख्य उद्देश्य है कि मां और धरती मां के प्रति प्रेम व सम्मान भाव को प्रकट करना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना. जिससे आने वाली भविष्य की पीढ़ी को पर्यावरण के महत्व से अवगत हो सके.



इसे भी पढ़े -  यूथ 4चेंज(CYDA) का जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

इस मौके पर मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू ने कहा कि पेड़ों से न केवल पर्यावरण को लाभ होता है, बल्कि ये मानव स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद हैं. पेड़ की असली महत्ता को कोरोना काल ने सिखाया है. आज हर व्यक्ति को अच्छी सेहत के लिए 20 पेड़ की आवश्यकता है. इसलिए हमें कम से कम 20 पेड़ लगाना ही चाहिए और उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को बढ़-चढ़कर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

error: Content is protected !!