जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने वाले आरोपी राजेन्द्र घसिया को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपी, नवागढ़ के नाथुवा पारा का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवक राजेन्द्र घसिया ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. इसके बाद, पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र घसिया को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र घसिया के खिलाफ BNS की धारा 64(2), पॉक्सो एक्ट 4 के तहत कार्रवाई की है.