Sakti Big News : हरेली के दिन एनीकट में नहाने गया युवक डूबा, दूसरे दिन सोन नदी में मिला युवक का शव, कोरबा जिले का रहने वाला था मृतक, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंपा

सक्ती. बाराद्वार थाना क्षेत्र के कुम्हारीखुर्द गांव के सोन नदी में पानी में डूबे युवक राजेश मन्नेवार की लाश मिली है. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मृतक युवक, चाम्पा के सिवनी गांव में मोटर सायकिल बनाने का काम करता था.



जानकारी के अनुसार, कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के सुखर्रीखुर्द गांव के राजेश मन्नेवार, हरेली की शाम अपने दोस्तों के साथ नहाने गांव के एनीकट में गया था. जहां तेज बहाव में आकर युवक डूब गया. मौके पर मौजूद दोस्तों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाए. दूसरे दिन कोरबा की DDRF की टीम ने लापता युवक की खोजबीन शुरू की. बघौदा गांव के लोगों ने कुम्हारीखुर्द गांव के केनाभाठा पारा के सोननदी से लापता युवक राजेश मन्नेवार के शव को बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!