Sakti News : करोड़ों की लागत से बनी सड़क बनी अवैध चखना सेंटर और सब्जी मंडी का अड्डा, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने जताई गहरी नाराजगी

सक्ती. नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया, जहां करोड़ों की लागत से बनाई गई मुख्य सड़क पर अवैध रूप से चखना दुकानें और सब्जी बाजार बन गए हैं. निरीक्षण में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय रामचंद्र, पूर्व पार्षद ईश्वर लोधी, वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद लाला सोनी, ठेकेदार संजय बिहारी, रमेश अग्रवाल एवं नगर पालिका के इंजीनियर मौजूद थे.



निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस बहुमूल्य सड़क का हाल ये है कि शाम 4 बजे के बाद यहां से एक मोटरसाइकिल भी निकलना मुश्किल हो जाता है. अवैध रूप से जमी चखना दुकानें और सब्जी विक्रेताओं का कब्जा न केवल यातायात को बाधित कर रहा है, बल्कि करोड़ों रुपये के सार्वजनिक धन से बनी सड़क को भी नुकसान पहुंचा रहा है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

उन्होंने तुरंत ठेकेदार और इंजीनियर को निर्देश दिया कि पास के खाली और अव्यवस्थित पड़े प्लॉट को साफ कर व्यवस्थित किया जाए और वहां स्थायी रूप से सब्जी बाजार को स्थानांतरित किया जाए. इससे न केवल आम नागरिकों को राहत मिलेगी, बल्कि ट्रैफिक व्यवस्था भी बेहतर होगी.

इसके साथ ही अध्यक्ष अग्रवाल ने आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि खुलेआम शराब परोसी जा रही है और विभाग आंखें मूंदे बैठा है. यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो नगर पालिका स्वयं कठोर कदम उठाने को बाध्य होगी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : अंग्रेजी शराब और बियर का परिवहन करने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

अब देखना ये है कि नगर पालिका के इस सख्त रुख के बाद जिम्मेदार विभाग और प्रशासन क्या कार्रवाई करता है या करोड़ों की सड़क यूं ही बदहाली की भेंट चढ़ती रहेगी.

error: Content is protected !!