मालखरौदा. नगर पंचायत अड़भार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर दही हांडी, मटकी फोड़ प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामकुमार यादव रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे शामिल हुई. कार्यक्रम में नगर के प्रमुख चौक-चौराहों से शोभा यात्रा निकाली गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम दही हांडी, मटकी फोड़ कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया गया. इसके अलावा कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर अड़भार नगर पंचायत अध्यक्ष कृष्णा रात्रे, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एकलव्य चंद्रा, सक्ती यादव समाज जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव, विकास तिवारी, पुरुषोत्तम साहू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.