जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने सट्टा खेलाने वाले आरोपी महेंद्र भारद्वाज को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी महेंद्र भारद्वाज के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली थी कि बम्हनीन गांव के महेंद्र भारद्वाज के द्वारा सट्टा खेलाया जा रहा है. पुलिस ने मौके से आरोपी महेंद्र भारद्वाज को सट्टा खेलाते आरोपी के कब्जे से एक पेन, एक कागज में 5 हजार सट्टा पट्टी लिखा को जब्त किया है और उसे गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.