Akaltara News : कोटमीसोनार में पुलिस चौकी खोलने मिली हरी झंडी, एसपी विजय पांडेय और जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने किया स्थल निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक के कोटमीसोनार गांव में ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूर्णता की ओर है. ग्राम कोटमी सोनार में बढ़ती जनसंख्या और नित नए होते अपराध को देखते हुए कोटमीसोनार में पुलिस चौकी खोलने की मांग ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई थी, जिसे शासन द्वारा हरी झंडी मिल गई है. ग्राम कोटमीसोनार में जल्द ही पुलिस चौकी खुल जाएगी. जिले के एसपी विजय पांडेय द्वारा स्थल निरीक्षण करने कोटमीसोनार पहुंचे और यहां दो व्यवसायिक परिसर, जिसका निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया है. इनमें से क्रोकोडायल पार्क के पास स्थित व्यवसायिक परिसर को अस्थाई पुलिस चौकी भवन के रूप में खोलने तय किया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने बताया कि ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी, जो अब प्रशासनिक स्वीकृति के साथ जल्द ही कोटमीसोनार में पुलिस चौकी प्रारंभ हो जाएगी. चौकी खुलने से क्रोकोडायल पार्क आने वाले पर्यटकों को सुरक्षा के साथ सहयोग मिल सकेगा. इसके साथ ही, कोटमीसोनार समेत क्षेत्र में चलने वाली अवैध गतिविधियों पर लगाम लग सकेगी.

इसे भी पढ़े -  Akaltra News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में मनाया गया जनजाति गौरव दिवस, बिरसा मुंडा के जीवन और आदिवासी समुदाय के प्रति उनके योगदान को किया गया याद

error: Content is protected !!