जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के जवाहरपारा के पास ट्रेन से यात्री गिर गया और हादसे में उसकी मौत हो गई है. फिलहाल, मरने वाले की पहचान नहीं हुई है.
अकलतरा पुलिस के मुताबिक, रेलवे ट्रैक पर लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद अप लाइन में ट्रेन से गिरने की बात सामने आई, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.
आपका बता दें कि ट्रेन के गेट के पास यात्री बैठे रहते हैं और हादसे का शिकार होते हैं. ऐसे में यात्रियों को ध्यान और सतर्क रहने की आवश्यकता है.