जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से आने जाने वाले लोगों को डराने वाले आरोपी को घठोली चौक से गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बटनदार चाकू को जब्त किया है. आरोपी युवराज पटेल उर्फ बड़े दाऊ हथनेवरा गांव के निवासी है.
पुलिस के मुताबिक, हथनेवरा गांव के कॉम्प्लेक्स के पास में एक युवक हाथ में बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से आने जाने वाले लोगों को डराया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया और जांच में जुटी हुई थी.
इधर, पुलिस ने बटनदार चाकू रखकर मारपीट करने की नियत से आने जाने वाले लोगों को डराने धमकाने वाल आरोपी युवराज पटेल उर्फ बड़े दाऊ को गिरफ्तार किया हैं और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.