निधन – भजोराम कश्यप

बहेराडीह. समीपस्थ ग्राम कमरीद के प्रतिष्ठित नागरिक भजोराम कश्यप का 26 अगस्त को आकस्मिक निधन हो गया। वे सारागांव भाजयुमो मंडल के महामंत्री भुवनेश्वर कश्यप के दादा थे। उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अंचल के स्व जातीय बंधुओ के अलावा गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।



इसे भी पढ़े -  ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में करियर ब्लूम स्कूल कनेक्ट द्वारा विशेष कार्यशाला का आयोजन

error: Content is protected !!