जांजगीर : कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जांजगीर-चांपा जिला के देवकी नंदन झरिया यादव समाज ने चाम्पा में बैठक आयोजित की. इस बैठक में चांपा शहर के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए.
समाज के पदाधिकारी ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी तो हर साल भव्य तरीके से मनाया जाता है. लेकिन इस वर्ष कुछ अलग करने के लिए पर पदाधिकारी और सदस्यों ने आपस में चर्चा की है और कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाने रणनीति बनाई गई है.
पदाधिकारी ने आगे बताया कि इस वर्ष राधा कृष्ण झांकी प्रतियोगिता, थाली सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता राधाकृष्ण नृत्य प्रतियोगिता, बालक-बालिका, महिला और पुरुष द्वारा मटकाफोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.