सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह, विभिन्न गतिविधियां भी आयोजित

जांजगीर : देश की आजादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अकलतरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर अकलतरा विधायक राघवेंद्र सिंह, लक्ष्मण मुकीम, सेंट जेवियर्स मैनेजमेंट की सदस्य सुप्रिया, अकलतरा थाना के टीआई भास्कर शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया, जहां बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. इसी श्रृंखला में बच्चों द्वारा पिरामिड बनाकर एकता और साहस को दर्शाया गया, विधायक राघवेंद्र सिंह ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के महत्व को बताया तथा शाला परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की. वहीं टीआई भास्कर शर्मा ने नव युवकों को नशे तथा कुसंगति से बचने के लिए प्रेरित किया. साथ ही, मोबाइल के उपयोग के बारे में जागरूक किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. लक्ष्मण मुकीम ने तकनीकी शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वगुणी विकास के लिए तकनीकी शिक्षा अति आवश्यक है. इधर मैनेजमेंट की सदस्या सुप्रिया ने शाला परिवार को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की. तथा शाला के प्राचार्य पीसी मन्ना द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्व के विषय में बच्चों को बताया. इसके बाद देश के हित के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के शुभ अवसर पर स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं पालकगण उपस्थित रहे. जिनका अभिवादन करते हुए शाला की समन्वयक प्रमिला सिंह द्वारा आभार जताया.



इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!