जांजगीर-चाम्पा. बिजली बिल के मुद्दे पर विधायक ब्यास कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकाली और विद्युत मण्डल दफ्तर का घेराव किया. यहां दफ्तर के सामने वैठकर कांग्रेसियों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फिर सीएम विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों का पुलिस के साथ झूमाझटकी हुई.
मीडिया से बात करते विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार अहित कर रही है और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 400 यूनिट तक बिजली बिल हॉफ योजना का लाभ देती थी, वहीं बीजेपी सरकार द्वारा 100 यूनिट तक सुविधा देने की बात कही गई है. इसी का विरोध कांग्रेस कर रही है.